भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने सी ओ रितु महेश्वरी से की मुलाकात

आज दिनांक 4/9 को चौधरी महेश कसाना प्रभारी अध्यक्ष गौतम बुध नगर के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन अंबावता का 11 लोगों का प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण की ceo श्री रितु माहेश्वरी जी से किसानों की समस्याओं को लेकर मिला और विस्तार से चर्चा की और अपना मांग पत्र सौंपा किसानों की मांग निम्न प्रकार से हैंno 1 सभी किसानों को उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार 64 पॉइंट 7 फ़ीसदी प्रतिकर की तरह 10% विकसित प्लॉट दिए जाएं वकोई शुल्क ने लिया जाए नंबर 2 सभी किसानों की आबादियों का निस्तारण अति शीघ्र किया जाए वह जिन किसानों की आबादी का अधिग्रहण कर लिया गया है उसे डी नोटिफिकेशन कराकर अर्जन मुक्त कर जैसी है जहां है के आधार पर छोड़ा जाए वह सभी किसानों की आबादी का निस्तारण करने से पहले किसी भी किसान की आबादी को ने तोड़ा जाए वह किसानों पर मुकदमे न लगाये जाए नंबर 3 किसानों की अर्जित भूमि के एवज में दिए जाने वाले भूखंडों को जल्द से जल्द लगवा कर किसानों को सौंपा जाए जिस पर कोई शुल्क ने लगाया जाए नंबर 4 जिन किसानों से सहमति के आधार पर भूमि ली गई है उन किसानों को भी भूखंड अति शीघ्र दिए जाएं या किसानों से भूखंड के एवज में जो पैसा काटा गया है उस रकम को बिना किसी कटौती के किसान को दिया जाए नंबर 5 सभी संस्थान स्कूल अस्पताल व कंपनियों में क्षेत्रीय किसानों के बच्चों को 50% योग्यता के अनुसार लाभ देने की ठोस नीति बनाकर लागू किया जाए और किसानों के बच्चों को लाभ दिया जाए और सभी स्कूलों में किसानों के बच्चों को 50% फीस माफ हो नंबर 6 सभी 1976 से 1997 तक के सभी किसानों को ₹297 का प्रतिकार जल्द से जल्द दिया जाए नंबर 7 प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के गांव में किसानों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान न किया जाए व गांव में नक्शा नीति लागू न की जाए जिससे गरीब व किसान प्रताड़ित ने हो नंबर 8 जिन गांवो में चकबंदी या बंदोबस्त नहीं हुआ है उन गांवो में पेरिफेरल बनाकर गांव में आंतरिक विकास के कार्य जल्द से जल्द कराए जाएं नंबर 9 सब गांव की तरह बादौली बांगर व गुर्जर डेरीन कामबकसपुर  गांव में खेल के मैदान वह कार पार्किंग के साथ बरात घर का निर्माण कराया जाए भारतीय किसान यूनियन अंबावता एवं प्राधिकरण की सीईओ श्री रितु माहेश्वरी जी नए प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा और उन्होंने 2011 की नियमावली के अनुसार गांव में विनियमितीकरण का कार्य करने के बाद ही किसानों को छेड़ा जाएगा किसानों की अर्जित भूमि के एवज में 5 परसेंट प्लॉट के लिए जमीन उपलब्ध करा कर भूखंड दिए जाने की बात कही जिन गांव में चकबंदी या बंदोबस्त नहीं हुआ है उनकी आबादी का पेरीफेरल निर्धारित करने की आश्वासन दिया एवं और बहुत सारे मुद्दों पर जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन श्री शिव महोदय के द्वारा दिया गया इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रतिनिधिमंडल में प्रभारी अध्यक्ष महेश कसाना बादौली राष्ट्रीय सचिव बाबा हर वीर जिला उपाध्यक्ष सचिन त्यागी महानगर अध्यक्ष लीलू अगापुर प्रदेश अध्यक्ष युवा हसमत राणा सतवीर त्यागी फरमान दानिश जिलाध्यक्ष युवा आरिफ खान अनीस अली मनोज अजब सिंह नरेंद्र संजय आदि लोग मौजूद रहे।