स्कूल कि गाड़ी खाई में पलटी 18 बच्चे हुए घायल दो बच्चों के ज्यादा चोट

" alt="" aria-hidden="true" />
" alt="" aria-hidden="true" />शिकारपुर : शिकारपुर-अनूपशहर मार्ग स्थित नगला बीसलपुर प्राइमरी स्कूल के पास अनियंत्रित होकर ए.आर. स्कूल कॉलेज कि गाड़ी खाई में पलट गई जिसमें सवार 18 बच्चे घायल हो गए दो बच्चों के गम्भीर चोट लगने के कारण हायर सेन्टर ले जाया गया मौके पर आए ग्रामीणों ने किस प्रकार बच्चों को गाड़ी से बाहर निकाला चालक मौके से फरार हो गया शिकारपुर-अनूपशहर रोड़ के हातमपुर गांव में ए आर पब्लिक स्कूल है चालक सोमवार दोपहर करीब 3:00 बजे स्कूल से नर्सरी एलकेजी में कक्षा एक के 18 बच्चों को क्वालिस गाड़ी में लेकर छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी गाड़ी पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में दवे बच्चों समेत चालक को बाहर निकाला स्कूलों का स्टाफ भी पहुंच गया घायलों को शिकारपुर व जांगीराबाद सीएससी व आस-पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लोकेन्द्र पुत्र सचिन उम्र 7 वर्ष को ज्यादा चोट आई है वही साक्षी पुत्र दिनेश,अक्षय पुत्र धर्मेंद्र,कृषि पुत्री कुमारपाल,निधि पुत्री नानकचन्द्र,यश पुत्र कुमारपाल,कर्म पुत्र पवन,पिन्टू पुत्र चढ़ाना,विवेक पुत्र नरोत्तम,शिवानी पुत्री पवन,शिवम पुत्र संजू,विवेक पुत्र पूरन,अक्षय पुत्र पवन,सिया पुत्र सचिन,रिया पुत्र सचिन, प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया घबराए रहे अभिभावक


हादसे की सूचना जैसे ही अभिभावकों को मिली तो वे घटनास्थल पर दौड़ पड़े काफी देर तक अभिभावकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा अपने जिगर के टुकड़ों की हालत जानने के बाद ही उन्होंने राहत की सांस ली कुछ बच्चो के अभिभावकों ने बताया कि ए. आर. पब्लिक स्कूल के ड्राइवर के पार ड्राइवर लाइसेंस तक नहीं है और शराब पी कर गाड़ी चलाता है हमनें कई बार ए.आर. पब्लिक स्कूल में शिकायत कि थी पर कोई कार्यवाही नहीं होती हैं उधर प्रशासन हादसे के बाद ही क्यों जागता है स्कूली वाहन के हास्य के बाद ही प्रशासन की नीन्द खुलती है एक-दो दिन अभियान चलता है लेकिन इसके बाद अभियान को भूल गए जबकि शिकारपुर देहात तो दूर नगर क्षेत्र में बिना मानक पूरे किए हुए स्कूलों में बैन मैजिक और बस संचालित हो रही हैं जो बच्चों की जान जोखिम में डालती हैं।